Weather Update: दिल्ली-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

देशभर में लगतार मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश तो कभी बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है. वहीं आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है. मुंबई के मौसम विभाग (Weather Department) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी (IMD) के अनुसार आज महाराष्ट्र के अहमदनगर, जालना, बीड, पुणे, सांगली, औरंगाबाद, सोलापुर और रत्नागिरी में तेज हवा के साथ इन जगहों पर बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली में भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि दिन के समय मौसम गर्म रहेगा.
आपको बता दें स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में भी मध्यम बारिश हो सकती है.
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सिक्किम (Sikkim) और ओडिशा (Odisha) में एक या दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है. कर्नाटक, गुजरात तेलंगाना, केरल और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी हल्की बारिश हुई.